Breaking News

पिछोर में ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई का असर , महिला के सफल ऑपरेशन पर परिजनों ने किया आभार

Mar 03, 2025 at 01:42

पिछोर में ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई का असर , महिला के सफल ऑपरेशन पर परिजनों ने किया आभार

 

शिवपुरी जिले के मोहारी कला में रहने वाले उदय सिंह लोधी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई में अपनी माता जी का ऑपरेशन कराने के लिए आवेदन किया। इस आवेदन पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

 

इसके बाद, कपूरी बाई का सफल ऑपरेशन शिवपुरी के जिला अस्पताल में किया गया। अब वे संतोषजनक स्वास्थ्य में अपने ग्राम लौट आई हैं।

उदय सिंह ने एक वीडियो जारी कर के केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मेरा नाम उदय सिंह है, और मैं मोहारी कला में रहता हूँ। पिछोर विधानसभा में जो महाराज साहब ने जनसुनवाई की थी, उसमें माता जी का आवेदन दिया गया था, जिसका ऑपरेशन सफलतापूर्वक जिला चिकित्सालय में किया गया है। अब माताजी बिल्कुल स्वस्थ हैं।”

 

उनके परिवार के सदस्यों ने भी मंत्री जी के प्रति कृतज्ञता जताते हुए कहा, “महाराज साहब जिंदाबाद! आपका बड़ा दिल तथा सहानुभूति हमें हमेशा प्रेरित करती है। हम आपके प्रति हमेशा आभारी रहेंगे।”

 

यह घटना हम सभी के लिए एक सशक्त उदाहरण है कि कैसे सरकार और उसके प्रतिनिधि जनहित में कार्य करते हैं। उदय सिंह और उनके परिवार की खुशी हमें यह दर्शाती है कि एक छोटी सी पहल कितनी बड़े बदलाव ला सकती है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसुनवाई के माध्यम से एक जीवन को बदलने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 मार्च को शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क में 1 बाघ छोड़ेंगे और टाइगर रिजर्व की घोषणा

🔊 Listen to this माधव नेशनल पार्क, जो मध्य प्रदेश में स्थित है, अब प्रदेश …