Breaking News

शिवपुरी जिले के पोहरी से विधायक कैलाश कुशवाहा ने बैंकों में किसानों से अवैध वसूली को लेकर गंभीर सवाल उठाए 

Mar 03, 2025 at 01:44

शिवपुरी जिले के पोहरी से विधायक कैलाश कुशवाहा ने बैंकों में किसानों से अवैध वसूली को लेकर गंभीर सवाल उठाए 

 

शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा से विधायक कैलाश कुशवाहा ने अपने क्षेत्र में किसानों के साथ हो रही अवैध वसूली के मामले में गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया है कि स्थानीय बैंकों के मैनेजर और दलालों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) और लोन की प्रक्रिया में ₹10,000 की मांग की जा रही है। इस प्रकार की अवैध वसूली की शिकायतें किसानों और पत्रकारों द्वारा की गई हैं, जो इस समस्या को लेकर सजग हैं।

कैलाश कुशवाहा ने एक वीडियो संदेश जारी कर इस मुद्दे को उठाया है, जिसमें उन्होंने कहा कि आम जनता के अधिकारों की रक्षा करना उनका कर्तव्य है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों और कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही संबंधित बैंक मैनेजर को हटाया जाएगा।

 

विधायक ने किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आश्वासन दिया है कि भविष्य में किसी भी विभाग से किसानों को इस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

अब सवाल यह उठता है कि अन्य विधायक इस तरह की अवैध वसूली को लेकर क्या कदम उठा रहे हैं? क्या वे अपने क्षेत्र में जनहित के मुद्दों को सही ढंग से उठाने में सक्षम हैं? इन सब बातों का परिणाम यह होगा कि किसानों को मिल रही सहायता और उनकी समस्याओं का समाधान कैसे हो पाता है।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 मार्च को शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क में 1 बाघ छोड़ेंगे और टाइगर रिजर्व की घोषणा

🔊 Listen to this माधव नेशनल पार्क, जो मध्य प्रदेश में स्थित है, अब प्रदेश …