भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि राज्य को जल्द ही एक नया टाइगर रिजर्व पार्क मिलने जा रहा है। यह नया रिजर्व शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क में स्थापित होगा, जिससे राज्य का यह पार्क प्रदेश का 9वां बाघ संरक्षित क्षेत्र बन जाएगा। यह नया टाइगर रिजर्व चंबल क्षेत्र में वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में उभरेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वे स्वयं माधव नेशनल पार्क में बाघों का एक जोड़ा छोड़ेंगे, जिससे ग्वालियर-चंबल रेंज में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्व रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा, चंबल के कूनो नेशनल पार्क में एशिया में पहली बार चीतों की उपस्थिति भी देखी जा रही है। चंबल नदी क्षेत्र में घड़ियाल और डॉल्फिन परियोजना पर भी कार्य चल रहा है।
डॉ. यादव ने मीडिया के साथ एक संदेश साझा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में देश में सबसे ज्यादा बाघ हैं, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहाँ आते हैं। बाघ संरक्षित क्षेत्र में जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए सभी नेशनल पार्कों में पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों का आवागमन निरंतर बना रहता है। मुख्यमंत्री ने बाघों की संख्या और उनके संरक्षण में प्राप्त उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की और वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा प्रदेशवासियों को बधाई दी।