शिवपुरी: खनियांधाना पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 10 पेटी देशी मदिरा प्लेन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिसकी कुल कीमत 1.3 लाख रुपये है।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के आदेश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों और शराब की रोकथाम के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। इस क्रम में, अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी. पिछोर के मार्गदर्शन में खनियांधाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति रमपुरा तिराहा पर शराब की पेटियों के साथ मौजूद हैं।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही देखा कि एक काले रंग की मोटरसाइकिल के पास खड़े दो व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रमोद पुत्र नंदराम यादव (19 वर्ष) निवासी ग्राम पहाड़पुर अछरौनी के रूप में हुई। उसने भागे हुए आरोपी का नाम कृष्णा यादव बताया, जो उसके साथ मिलकर अवैध शराब बेचने का कार्य करता था।
पुलिस ने मोटरसाइकिल के पास रखे तीन काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों की जांच की, जिनमें कुल 10 पेटी खाकी कलर की गत्ते की मिलीं। प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन मौजूद थी, जिसकी कुल कीमत लगभग 50,000 रुपये है। उसके साथ ही, मोटरसाइकिल की कीमत करीब 80,000 रुपये आंकी गई है।
प्रमोद यादव के पास शराब रखने और बेचने का कोई वैध लाइसेंस नहीं था, जिसके फलस्वरूप उसका यह कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट के तहत पाया गया। पुलिस ने मौके से 10 पेटी देशी मदिरा और मोटरसाइकिल को जप्त कर प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी से शराब सप्लायर के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस अभियात्रा में निरीक्षक सुरेश शर्मा और अन्य सहायक पुलिस अधिकारीशा मिल रहे।