Breaking News

तुनक तुनक तुन्ना गाना बजानेपर पर रात 11 बजे पहुंची पुलिस, डीजे किया गया जब्त

खनियांधाना: पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डीजे मय वाहन को जब्त कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, अमनसिंह राठौड़ के निर्देश पर की गई है, जिन्होंने वर्तमान बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर कोलाहल अधिनियम के तहत सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।

जानकारी के अनुसार 5 मार्च 2025 की रात लगभग 10:40 बजे खनियाधाना पुलिस थाने के सामने एक बुलेरो जीएलएक्स यूपी 80 एबी 8678 में डीजे बजाया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर जाकर डीजे संचालक से संगीत बंद करने को कहा, लेकिन वह समय समाप्त होने का हवाला देकर बजाने की अनुमति मांगता रहा। इस दौरान बोर्ड परीक्षाएं चल रही थीं, जिसका पुलिस ने संज्ञान लिया।

डीजे संचालक का यह कृत्य कोलाहल अधिनियम की धारा 15 के तहत दंडनीय पाया गया। पुलिस ने आरोपी पुष्पेन्द्र लोधी (उम्र 19 वर्ष) जो कि ग्राम कमालपुर, थाना पिछोर, जिला शिवपुरी का निवासी है, के खिलाफ म.प्र. कोलाहल अधिनियम की धारा 15 के तहत अपराध क्रमांक 90/2025 दर्ज किया है और वाहन तथा डीजे को जब्त कर लिया गया है

 

 

 

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …