Breaking News
Oplus_131072

“तेज आवाज में बजाया जा रहा डीजे: छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित!”

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने शिवपुरी जिले के करेरा दिनारा में जारी परीक्षा के दौरान तेज आवाज वाले डीजे और पटाखों से विद्यार्थियों के अध्ययन प्रभावित हो रहे हैं, इस मांग को लेकर दिनारा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, और अन्य विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन परीक्षाएं भी हो रही हैं।

ज्ञापन में कहा गया है कि तेज आवाज से छात्रों का ध्यान भटक रहा है और पढ़ाई में कठिनाई हो रही है। अभाविप ने कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध के आदेश का भी उल्लेख किया, जबकि दिनारा थाना क्षेत्र में इसके उल्लंघन की घटनाएं लगातार हो रही हैं।

ज्ञापन देने वालों में कई प्रमुख विद्यार्थी शामिल थे, जैसे कि प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा सांवला और नगर अध्यक्ष प्रशांत परिहार। अभाविप की यह पहल विद्यार्थियों को अनुकूल पढ़ाई का माहौल देने की दिशा में महत्वपूर्ण है और अधिकारियों से इस मुद्दे का शीघ्र समाधान निकालने की अपील की गईहै।

Check Also

कार में भरकर ले जा रहे थे 90 लीटर कच्ची शराब, कोलारस पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान …