शिवपुरी जिले के करेरा में शुक्रवार को युवाओं ने एकत्र होकर रैली आयोजित की और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का पुतला जलाकर विरोध जताया। युवाओं का आरोप है कि पटवारी ने कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को गलत तरीके से पेश किया है।
रैली का आयोजन कहरा रेस्ट हाउस से शुरू हुआ, जहां युवाओं ने जीतू पटवारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान, उन्होंने ‘नीम का पत्ता कड़वा है, जीतू पटवारी’ जैसे नारे लगाए, युवाओं ने जीतू पटवारी के पुतला में जमकर जूता चप्पल मारी जिससे उनकी नाखुशी स्पष्ट थी।
युवाओं ने कहा कि जिस तरीके से पटवारी ने मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है, वह निंदनीय है। इस विरोध प्रदर्शन के अंत में, युवाओं ने टेस्ट ट्यूब कार्यालय के सामने जीतू पटवारी का पुतला दहन किया। यह रैली खासी भीड़ को आकर्षित करने में सफल रही और युवाओं ने राजनीतिक मुद्दों पर अपनी आवाज उठाने का एक मजबूत प्रयास
किया।