पुरी जिले के नरवर तहसील अंतर्गत ग्राम नरौआ में दबंगों द्वारा सरकारी गोचर भूमि पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले की शिकायत धर्मेंद्र रावत (उम्र 29) ने की है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने सरकारी जमीन को कब्जे से रोकने का प्रयास किया, तो हनुमत सिंह रावत ने उनके साथ गाली-गलोज की और मारपीट करने के लिए तैयार हो गए।
धर्मेंद्र ने बताया कि वह और उसके परिवार के सदस्य हनुमंत सिंह रावत के खेत के पास मौजूद थे, तभी उन्होंने देखा कि धर्मेन्द्र कुशवाह (रहिवासी ग्राम बांसगढ़) अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा था। जब उन्होंने कुशवाह को इस अवैध कार्रवाई से रोका, तो वह आक्रामक हो गया और न केवल उनकी बात अनसुनी की, बल्कि उनकी मेड (बाड़) को भी तोड़ दिया।
घटना को मौके पर उपस्थित अन्य ग्रामीणों, जैसे आदिवासी भागो और सुमन ने भी देखा। जहेन्द्र आदिवासी, निवासी इन्दरगढ़, ने घटना के बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ गई।
धर्मेन्द्र रावत ने नरवर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अवैध कब्जे के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाना चाहिए और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
यह मामला स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है, जहां सरकारी संपत्ति की सुरक्षा और अवैध कब्जे की रोकथाम की आवश्यकता है।
ह