Breaking News
Oplus_131072

किसानों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर मोहन सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस 10 मार्च को विधानसभा का करेगी घेराव

कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा ने लोगों से अपील की है कि वे 10 मार्च को भोपाल में विधानसभा का घेराव करें। यह घेराव मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे अन्याय के विरोध में होगा।

विधायक कैलाश कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि सरकार किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है और उनके साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि बारिश से नष्ट हुई फसलों का न तो सर्वे हुआ है और न ही मुआवजा मिला है। इसके अलावा, किसानों को कर्जमाफी की बजाय उद्योगपतियों के करोड़ों रुपये माफ किए जा रहे हैं।

विधायक ने यह भी कहा है कि बीजेपी के मंत्री और विधायक सत्ता के नशे में जनता और किसानों की जायज़ मांगों को भीख बताने की धृष्टता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अन्याय अब सहन नहीं होगा और मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक आंदोलन होगा।विधायक ने लोगों से अपील की है कि वे एकजुट होकर किसानों के हक की इस लड़ाई को मजबूत करें और सरकार को जगाने का संकल्प लें। यह आंदोलन 10 मार्च को भोपाल में विधानसभा के घेराव के रूप मेंहोगा।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 मार्च को शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क में 1 बाघ छोड़ेंगे और टाइगर रिजर्व की घोषणा

🔊 Listen to this माधव नेशनल पार्क, जो मध्य प्रदेश में स्थित है, अब प्रदेश …