कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा ने लोगों से अपील की है कि वे 10 मार्च को भोपाल में विधानसभा का घेराव करें। यह घेराव मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे अन्याय के विरोध में होगा।
विधायक कैलाश कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि सरकार किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है और उनके साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि बारिश से नष्ट हुई फसलों का न तो सर्वे हुआ है और न ही मुआवजा मिला है। इसके अलावा, किसानों को कर्जमाफी की बजाय उद्योगपतियों के करोड़ों रुपये माफ किए जा रहे हैं।
विधायक ने यह भी कहा है कि बीजेपी के मंत्री और विधायक सत्ता के नशे में जनता और किसानों की जायज़ मांगों को भीख बताने की धृष्टता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अन्याय अब सहन नहीं होगा और मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक आंदोलन होगा।विधायक ने लोगों से अपील की है कि वे एकजुट होकर किसानों के हक की इस लड़ाई को मजबूत करें और सरकार को जगाने का संकल्प लें। यह आंदोलन 10 मार्च को भोपाल में विधानसभा के घेराव के रूप मेंहोगा।