Breaking News

करेरा थाने में युवकों ने बनाई रील लगाया गाना हमपर चले मुकदमें केस पर जेल में हम न टिकते हैं”

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां दो युवकों ने पुलिस थाने के भीतर गैंगस्टर गाने पर रील बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। यह रील इतनी खतरनाक है कि इसमें युवकों ने कहा है कि “हमपर चले मुकदमें केस पर जेल में हम न टिकते हैं”। रील बनाने का खुमार इतना ज्यादा था कि युवकों ने पुलिस थाने के भीतर बिना किसी डर के रील बनाई। रील में आरक्षक को कुछ कागजों पर युवकों के हस्ताक्षर लेते हुए दिखाया गया है। यह पूरी घटना पुलिस थाने की छवि को धूमिल करने वाली है।इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस थाने में रील बनाकर बदमाशी का गाना डालकर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। यह पुलिस के प्रति लोगों के विश्वास को भी तोड़ने वाला है।इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। यह पुलिस का मजाक बनाया जा रहा है और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह पुलिस की नाकामी को दर्शाता है और लोगों के मन में पुलिस के प्रति अविश्वास पैदा करता है।

विनोद सिंह छावई थाना प्रभारी करेरा

इस मामले में करेरा थाना प्रभारी से प्रतिक्रिया लेनी चाहिए लेकिन उनको कई बार कॉल करने के बावजूद उनका कॉल रिसीव नहीं हुआ।

शिवनारायण मुकाती एसडीओपी

इस संबंध में एसडीओपी करेरा शिवनारायण मुकाती से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मैं इस मामले को दिखावा लेताहूं।

 

 

 

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …