शिवपुरी शहर के कृष्णापुरम कॉलोनी में शनिवार की रात बच्चा चोरी के प्रयास में एक आरोपी को स्थानीय निवासियों ने पकड़ लिया। यह घटना रात करीब 8:30 बजे हुई, जब कॉलोनीवासियों ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद, उन्होंने मामले की जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले कर कोतवाली थाने पर ले गई।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी की पहचान इरशाद खान के रूप में हुई है, जो नशे का आदी है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी का कॉलोनी में आने का उद्देश्य क्या था। इस मामले में अभी भी रहस्य बना हुआ है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।