शिवपुरी के करैरा में एक निसंतान दंपति के साथ ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें दो अज्ञात व्यक्तियों ने तांत्रिक का रूप धारण कर दंपति को ठग लिया। यह घटना 8 मार्च को दोपहर में हुई। बम्हारी गांव में रहने वाली उमा प्रजापति और उनके पति रमेश की शादी को 23 साल हो चुके हैं और वे निसंतान हैं, जिसका फायदा उठाकर ठग उनके घर पहुंचे।
ठगों ने दंपति को तंत्र-मंत्र से संतान प्राप्ति का झांसा दिया। उन्होंने पति रमेश को गांव के बाहर बेड़ा पूजने भेज दिया और उमा को उनके सभी सोने-चांदी के जेवर लाने के लिए कहा। उमा ने अपना सोने का हार, कान के फूल, मंगलसूत्र, ताबीज, चांदी की कमर पेटी, पायल और अन्य गहने एक लाल कपड़े में बांधकर उन्हें दे दिए।इ
सके बाद, ठगों ने उमा को “बेसन की पुतली” बनाकर नाले में पानी डालने भेजा। जब वह वापस लौटी, तो देखा कि दोनों ठग जेवरात लेकर फरार हो चुके थे। पीड़िता ने बताया कि एक ठग पैंट-शर्ट पहने हुए था, जबकि दूसरा कुर्ता-पजामा और जैकेट पहने था। दोनों की उम्र लगभग 35 से 50 वर्ष के बीच है। इस घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और जांच शुरू हो गई है।