शिवपुरी। अमोला थाना क्षेत्र के अमोला पुल के पास रविवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां एक बाइक सवार महिला की ट्रक से टकरा कर मौत हो गई। मृतका अपने पति के साथ रिश्तेदार की अंतिम यात्रा में शामिल होने जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, गुना निवासी 21 वर्षीय सकीना खान अपने पति इमरान खान के साथ करैरा जा रही थीं। सुबह 9 बजे के करीब जब वे अमोला पुल के पास पहुंचे, तभी एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल सकीना को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे की वजह निर्माणाधीन हाईवे है, जहाँ केवल एक ओर से ट्रैफिक की आवाजाही हो रही है। अगर दोनों लेन चालू होतीं, तो यह हादसा शायद टल सकता था।
