Breaking News

ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलनदिनांक: 17 मई, 2025

श्री गणेशाय नमः
|| श्री परशुराम जयते ||
ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन
दिनांक: 17 मई, 2025 | स्थान: गाँधी पार्क मैदान, शिवपुरी

कार्यक्रम का विवरण:

सुबह 10:00 बजे:
दुल्हनों की शोभा यात्रा
स्थान: राजेश्वरी मंदिर से आरंभ होकर अस्पताल चौराहा होते हुए गाँधी पार्क मैदान (विवाह स्थल) तक पहुँचेगी।
सभी विप्र बंधुओं से अनुरोध है कि शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर इस पावन अवसर की शोभा बढ़ाएं।

दोपहर 2:00 बजे:
बारात प्रस्थान
स्थान: राजेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर माधव चौक होते हुए गाँधी पार्क मैदान तक पहुँचेगी।

शाम 5:00 बजे:
दानदाताओं का सम्मान समारोह

रात्रि 7:00 बजे:
आशीर्वाद समारोह, वरमाला एवं स्वरूचिभोज

विशेष निवेदन:
यह कार्यक्रम आपका अपना है। इसे भव्य और सुंदर बनाने का दायित्व भी आपका अपना है। आइए, मिलकर इसे सफल एवं ऐतिहासिक बनाएं।

निवेदक:
सर्व ब्राह्मण परशुराम युवा वाहिनी, शिवपुरी

Check Also

IAS संतोष वर्मा पर एक्शन! मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र को भेजा बर्खास्तगी का प्रस्ताव

🔊 Listen to this आईएएस संतोष वर्मा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा …