Breaking News

खोड़ में धाय महादेव चौराहे पर हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, एक की मौत



शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खोड़ चौकी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हुआ। घटना में सड़क किनारे खड़े दो युवक घायल हो गए, वहीं एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, खोड़ से पिछोर की ओर जा रही कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। बाइक सवार युवक बंटी (30) पुत्र लालाराम लोधी, निवासी विजयपुर, की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय बाइक सवार विजयपुर से भौंती की ओर जा रहा था। उसी दौरान, बाइक कार से टकरा गई। हादसे के बाद, सड़क किनारे खड़े दो युवक नीलेश लोधी (नयागांव निवासी) और एक अन्य भी कार की चपेट में आ गए, जिससे वे घायल हो गए। घटना के बाद, कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

दुर्घटना के बाद खोड़ अस्पताल में डॉक्टर न होने से शव का पोस्टमॉर्टम 27 किमी दूर पिछोर में कराया गया। लोक स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों का मामला भी सामने आया है, क्योंकि अस्पताल में लंबे समय से डॉक्टर तैनात नहीं हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …