Breaking News

*अब दतिया भरेगा हवाई उड़ान,पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का किया लोकार्पण*

*अब दतिया भरेगा हवाई उड़ान,पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का किया लोकार्पण*

*डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कि मांग- एयरपोर्ट का नाम श्री रावतपुरा सरकार व हवाई सेवा का नाम सिंदूर रखा जाए।*

*दतिया में आयोजित लोकार्पण समारोह में केन्द्रीय उड्डयन मंत्री के आर नायडू ,प्रभारी मंत्री एदल सिंह कंसाना,सांसद संध्या राय भी रही उपस्थित*

*भोपाल/दतिया :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दतियावासियो एयरपोर्ट की सौगात दी।* *प्रधानमंत्री ने भोपाल से इसका बर्चुअल* *लोकार्पण किया। दतिया में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के आर नायडू के साथ पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा इस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, क्षेत्रीय सांसद संध्या राय भी उपस्थित थी।*
*इस मौके पर डॉ मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री श्री नायडू से एयरपोर्ट का नाम श्री रावत पूरा सरकार व हवाई सेवा का नाम सिंदूर रखने सहित हवाई सेवा दिल्ली तक चलाने व शनिवार को भी संचालित करने की मांग की। उन्होंने इन विषयो को लेकर उन्हें मांग पत्र भी सौपे।*

मांग पत्रों में दतिया की जनता की भावनाओं और अपेक्षाओं को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया है।
*एयरपोर्ट का नाम श्री रावतपुरा सरकार” के नाम पर रखने की माँग*

प्रथम मांग पत्र में डॉ. मिश्रा ने मांग की कि दतिया एयरपोर्ट का नाम “श्री रावतपुरा सरकार एयरपोर्ट, दतिया” रखा जाए। क्योंकि श्री रावतपुरा जी का इस एयरपोर्ट निर्माण में विशेष सहयोग रहा है। रावतपुरा सरकार धार्मिक स्थल न केवल दतिया बल्कि सम्पूर्ण भारत में आस्था का केन्द्र हैं। इस नामकरण से दतिया की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ट स्थान मिलेगा।

*विमानन सेवा का नाम “ऑपरेशन सिंदूर” रखने का प्रस्ताव*

दूसरे मांग पत्र में प्रस्ताव रखा गया है कि दतिया से संचालित होने वाली विमानन सेवा का नाम “ऑपरेशन सिंदूर” रखा जाए। यह नाम भारतीय सैनिकों की वीरता, देशभक्ति,पराक्रम और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किए गए साहसिक निर्णयों की स्मृति को सशक्त करता है। यह पहल दतिया एयरपोर्ट को एक गौरवशाली राष्ट्रीय प्रतीक भी बना सकती है।

*शनिवार को भी विमान सेवा की माँग – श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष आग्रह*

तीसरे मांग पत्र में डॉ. मिश्रा ने बताया कि माँ पीताम्बरा पीठ में शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, विशेषकर गुप्त नवरात्रि के समय। वर्तमान में प्रस्तावित विमान सेवा सप्ताह में 6 दिन ही है। उन्होंने आग्रह किया कि शनिवार को भी विमान सेवा चालू की जाए ताकि श्रद्धालुओं को सुगमता हो और धार्मिक पर्यटन को बल मिले।

*दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा की माँग*

चौथे मांग पत्र में दतिया-दिल्ली हवाई मार्ग की महत्ता को रेखांकित करते हुए माँग की गई कि दिल्ली से दतिया के बीच सीधी उड़ान सेवा प्रारंभ की जाए। दतिया, माँ पीताम्बरा शक्तिपीठ जैसे तीर्थस्थलों, शैक्षणिक संस्थानों और प्रशासनिक संपर्क के कारण दिल्ली से सीधा हवाई संपर्क पाने का पूर्ण पात्र है।

*केंद्रीय मंत्री ने दिए सकारात्मक संकेत*

 

केंद्रीय मंत्री श्री के आर नायडू ने सभी प्रस्तावों को गंभीरतापूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि जनभावनाओं के अनुरूप इन विषयों पर मंत्रालय उचित विचार करेगा।

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, “यह केवल एयरपोर्ट नहीं, बल्कि दतिया के गौरव, श्रद्धा और पहचान को नया आकाश देने का माध्यम है। हमने जो माँगें रखी हैं, वे जनता की आत्मा से जुड़ी हुई हैं।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …