शिवपुरी, 4 जून 2025 — करैरा थाना पुलिस ने एक आदतन अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ किसी वारदात की नीयत से विलरऊ नदी के पास खड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान अरविन्द उर्फ अरुआ पुत्र पहरा सिंह उर्फ पैर सिंह रावत, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम टोरिया कलाँ, थाना करैरा के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का लोडेड दुनाली कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी वैध लाइसेंस पेश नहीं कर सका। इस पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज कर हथियार जब्त कर लिए गए हैं। मामला अपराध क्रमांक 444/25 के तहत पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अरविंद पर पहले से ही हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट, महिलाओं से छेड़छाड़, एससी/एसटी एक्ट, अवैध हथियार रखने और आबकारी अधिनियम के तहत कुल 13 मामले करैरा थाने में दर्ज हैं। इसमें गंभीर धाराएं 302, 307, 387, 354, 327, 506बी और आर्म्स एक्ट की कई धाराएं शामिल हैं।
Manthan News Just another WordPress site