शिवपुरी। पंचायत सचिव नेपाल सिंह वर्मा को रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद आखिरकार कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के ई-केवाईसी सत्यापन के दौरान वह लाभार्थियों से ₹500 की रिश्वत वसूल रहे थे।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत गाजीगढ़ के सचिव नेपाल सिंह वर्मा के पास झिरी पंचायत का भी अतिरिक्त प्रभार था। बीते दिनों पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, जनमन आवास योजना, ई-केवाईसी सत्यापन और जल गंगा संवर्धन अभियान जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई। इस बैठक में सचिव की कार्यप्रगति बेहद कमजोर पाई गई, जिस पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। लेकिन सचिव संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

सी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें सचिव को ई-केवाईसी सत्यापन के नाम पर ₹500 की रिश्वत लेते हुए साफ देखा जा सकता है। यह वीडियो जिला प्रशासन के संज्ञान में आते ही गंभीरता से लिया गया। सीईओ हिमांशु जैन ने इसे शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही और भ्रष्टाचार मानते हुए सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और तत्काल प्रभाव से निलंबित
Manthan News Just another WordPress site