Breaking News

माफियाओं ने माइनिंग टीम से जब्त वाहन छुड़वाए, 4 गिरफ्तार



शिवपुरी। कोलारस विधानसभा क्षेत्र स्थित रिताई घाट पर माइनिंग विभाग की कार्रवाई के दौरान माफियाओं ने खुलेआम दबंगई दिखाते हुए जब्त किए गए वाहन छुड़ा लिए। रविवार को हुई इस घटना में विभागीय टीम को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

जानकारी के अनुसार, माइनिंग टीम जब अवैध रेत खनन पर कार्रवाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली और हाइड्रा मशीन को लुकवासा चौकी ले जा रही थी, तभी 10-15 लोगों ने रास्ता रोककर वाहन छुड़वा लिए। पुलिस ने घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर 6 लोगों की पहचान की, जिनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में राजकुमार उर्फ बडारी रघुवंशी, जितेन्द्र लोधी, विनय रघुवंशी और मनीष सेन शामिल हैं। पुलिस ने दो वाहन भी जब्त किए हैं। शेष दो आरोपी—धर्मेन्द्र यादव और कृष्णा सेन की तलाश की जा रही है।

घटना के बाद माइनिंग इंस्पेक्टर जब शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तो राजनीतिक दबाव के चलते उन्हें चौकी से लौटना पड़ा। बाद में कलेक्टर रविंद्र चौधरी और एसपी अमन राठौड़ के हस्तक्षेप से मामला दर्ज हुआ।


Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …