Breaking News

साइबर फ्रॉड में गंवाए 1 लाख रुपए दिलाए वापस, शिवपुरी साइबर सेल की कार्रवाई





शिवपुरी। तकनीक के इस दौर में जहां ऑनलाइन सुविधाएं बढ़ी हैं, वहीं साइबर ठगी के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि अगर समय रहते शिकायत की जाए, तो कार्रवाई से पैसा भी वापस मिल सकता है। ऐसा ही एक मामला नरवर के डोंगरपुर गांव निवासी चंदन सिंह रावत के साथ हुआ, जिसे शिवपुरी साइबर सेल की तत्परता ने बड़ा नुकसान होने से बचा लिया।

चंदन सिंह के खाते से 1 लाख रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखे से निकाल लिए थे। यह घटना 19 मई 2025 को हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह जाट और उनकी टीम ने जांच शुरू की।

टीम ने तत्परता से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से संपर्क कर संदिग्ध ट्रांजेक्शन की जानकारी निकाली और बैंक के सहयोग से पूरी राशि फरियादी को वापस दिला दी। साइबर फ्रॉड की शिकायत के लिए शिवपुरी साइबर सेल हेल्पलाइन नंबर 704912706 या राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत संपर्क करें।



साइबर सेल की अपील – सावधान रहें, सुरक्षित रहें

साइबर सेल ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने डिजिटल लेनदेन को लेकर सतर्क रहें।

माय आधार ऐप से बायोमेट्रिक लॉक जरूर करें।

फर्जी लोन एप्लिकेशन से दूरी बनाएं।

अनजान कॉल, मैसेज या ईमेल पर निजी जानकारी शेयर न करें।

किसी भी लिंक पर बिना जांचे क्लिक न करें।

ओटीपी किसी से साझा न करें, चाहे वो खुद को बैंक कर्मचारी ही क्यों न बताए।




Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …