Breaking News

गाइडलाइन में 50% तक दाम बढ़ाने का विरोध मंत्री बोले- अफसरों ने तो मुझे बताया ही नहीं

गाइडलाइन में 50% तक दाम बढ़ाने का विरोध मंत्री बोले- अफसरों ने तो मुझे बताया ही नहींकेंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड की बैठक सोमवार को पंजीयन मुख्यालय में होगी। बैठक में भोपाल सहित प्रदेशभर के जिलों में…
केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड की बैठक सोमवार को पंजीयन मुख्यालय में होगी। बैठक में भोपाल सहित प्रदेशभर के जिलों में प्रॉपर्टी के दाम तय करने के लिए तैयार की गई प्रस्तावित कलेक्टर गाइडलाइन को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। 
दरअसल, पंजीयन विभाग के अफसरों ने इस बार भी शहर की 353 लोकेशन पर 5 से लेकर 50 फीसदी तक विसंगति के नाम पर प्रॉपर्टी के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। वो भी तब जबकि कैबिनेट में 20% प्रॉपर्टी की कीमतें घटाने का फैसला हो चुका है। इधर, रहवासियों और क्रेडाई के सदस्यों ने प्रॉपर्टी की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी पर ऐतराज जताया है। शहर के लोगों और क्रेडाई के सदस्यों का तर्क है कि जब एक बार 20 फीसदी प्रॉपर्टी के दाम घटाने का फैसला सरकार ले चुकी है, तो फिर अफसर क्यों दाम बढ़ाने पर अड़े हैं। भोपाल सहित प्रदेशभर के जिलों के लिए बनाई गई प्रस्तावित कलेक्टर गाइडलाइन की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लिया जाना चाहिए और वर्तमान गाइडलाइन को ही एक जुलाई से लागू किया जाना चाहिए। ताकि आम आदमी को प्रॉपर्टी खरीदने में आसानी हो। वाणिज्यिक कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि गाइडलाइन में प्रॉपर्टी के दामों में बढ़ाेतरी के बारे में अफसरों ने मुझे नहीं बताया है। गौरतलब है कि शहर की वर्तमान कलेक्टर गाइडलाइन में 3 हजार 887 लोकेशन हैं। इसमें से 353 लोकेशन पर प्रॉपर्टी के दाम में बढ़ोतरी प्रस्तावित की गई हैं। 

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 मार्च को शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क में 1 बाघ छोड़ेंगे और टाइगर रिजर्व की घोषणा

🔊 Listen to this माधव नेशनल पार्क, जो मध्य प्रदेश में स्थित है, अब प्रदेश …