Breaking News

मप्र में मध्यावधि चुनाव के दिए संकेत, कहा- मुस्लिमों को भी जोड़ो

भोपाल | भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने प्रदेश में मध्यावधि चुनाव के संकेत दिए हैं। सदस्यता अभियान…
भोपाल | भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने प्रदेश में मध्यावधि चुनाव के संकेत दिए हैं। सदस्यता अभियान की बैठक में उन्होंने सांसदों, विधायकों से कहा कि हर उस बूथ पर काम करो, जहां विधानसभा चुनाव में हार मिली है। मप्र में जब भी चुनाव हों, वहां पार्टी को फायदा हो। यह कहकर रामलाल मुस्कुरा दिए। बोले- इससे ज्यादा मैं नहीं कहूंगा। आप समझ गए होंगे। बाद में पार्टी नेताओं ने इसे मध्यावधि चुनाव का संकेत माना। इसके बाद हुई कोर ग्रुप की बैठक में भी रामलाल ने कहा कि हर वर्ग के बीच जाओ। मुस्लिमों समेत उन लोगों को जोड़ो जहां भाजपा कमजोर है। शेष | पेज 10 पर

भाजपा से सरकार गिराने की कोशिश नहीं करेगी। 
अपने आप कुछ होता है तो उसके लिए सभी अपनी तैयारी रखें। इस बैठक में केंद्रीय नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल नहीं पहुंचे। 
– ये भाजपा का खयाली पुलाव है : कांग्रेस 
कांगर्ेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश सरकार में विधि मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि दमदार नेता व मजबूत सरकारों को अस्थिर करने की भाजपा की हमेशा से मानसिकता रही है। मप्र में मंत्रियों समेत 121 विधायक मुख्यमंत्री के साथ में हैं। चार बार विधानसभा में बहुमत भी सिद्ध कर चुके हैं। इसलिए भाजपा का यह खयाली-पुलाव है। वह कभी भी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकती। 

Check Also

महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मदद से शव पहुंचा घर – 

🔊 Listen to this महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, …