Breaking News

Madhya Pradesh में तबादले के लिए कल से आवेदन कर सकेंगे शिक्षक

भोपाल। राज्य शासन ने शनिवार को सरकारी शिक्षकों के लिए तबादला नीति जारी कर दी है। तबादले अब ऑनलाइन होंगे। इसका फायदा 25 साल से तबादले का इंतजार कर रहे अध्यापक संवर्ग से शिक्षक बने कर्मचारियों के साथ ही नियमित शिक्षकों को भी मिलेगा। इनकी संख्या प्रदेश में साढ़े तीन लाख से ज्यादा है।
तबादले के लिए शिक्षकों को 20 विकल्प दिए जा सकते हैं। उन्हें च्वॉइस फिलिंग करना होगी। तबादले 31 जुलाई तक किए जाएंगे। इसके लिए शिक्षक सोमवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षकों के तबादले से पहले अतिशेष शिक्षकों की प्रक्रिया निपटाएगा। स्कूल में कनिष्ठ शिक्षक को अतिशेष की श्रेणी में रखा गया है। विभाग ने औसत छात्र संख्या के आधार पर अतिशेष का निर्धारण किया है। तबादला नीति में पहले उन शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो गंभीर रूप से बीमार, विकलांग हैं।
तलाकशुदा या परित्याग महिलाएं भी इसी श्रेणी में रहेंगी। उधर, अध्यापक संघ ने अपनी मांग रख दी है। संघ का कहना है कि शहरी क्षेत्रों में अधिकांश स्कूलों में अतिशेष की स्थिति है। ऐसी स्थिति में पहले अतिशेष शिक्षकों का समायोजन हो, उसके बाद तबादले किए जाएं।
पोर्टल पर रिक्त पदों की सूची डालनी होगी
जिलों के किन स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली हैं। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारियों से एजूकेशन पोर्टल पर रिक्त पदों की जानकारी अपलोड करने को कहा गया है। जानकारी अपलोड होने के बाद शिक्षकों को रिक्त पदों की जानकारी लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
एक पद के लिए अधिक आवेदन आने पर
हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों एवं प्राचार्यों द्वारा स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए यदि किसी एक पद के लिए एक से अधिक आवेदकों द्वारा आवेदन किया जाता है तो ऐसी स्थिति में दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम लाने वाले स्कूलों के प्राचार्यों व शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इनका कहना है
शिक्षक स्थानांतरण नीति जारी कर दी गई है। सोमवार से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। 
जयश्री कियावत, आयुक्त, डीपीआई
पहले शहरी क्षेत्रों के शिक्षकों का समायोजन किया जाए, इसके बाद ही रिक्त पदों पर स्थानांतरण किया जाए। 
उपेन्द्र कौशल, प्रदेश संयोजक, शासकीय अध्यापक संगठन

Check Also

जानें कब पेश होगा यूनियन बजट 2026-27? 8th pay को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

🔊 Listen to this जानें कब पेश होगा यूनियन बजट 2026-27? 8th pay को लेकर …