भोपाल (मंथन न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम में मप्र से भी चार प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। इनमें नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गेहलोत, वीरेंद्र कुमार एवं प्रहलाद पटेल के नाम की चर्चा है। साथ ही पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की पताका फहराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले भाजपा के महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भी कैबिनेट में शामिल किए जाने संभावना जताई जा रही है। हालांकि हाईकमान से किसी ने अधिकृत तौर पर जानकारी भी नहीं दी।
प्रदेश में बड़ी जीत का इनाम 
लोकसभा चुनाव में मप्र ने भाजपा की झोली में 29 में से 28 सीटें डाली हैं, इसलिए मप्र को इस बार बेहतर प्रतिनिधित्व मिलने की संभावना है।
पिछली बार भी 4 मंत्री रहे 
अभी तक मोदी के 75 सदस्यीय मंत्रिमंडल में मप्र से चार मंत्री सुषमा स्वराज, नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गेहलोत और वीरेंद्र कुमार (राज्यमंत्री) मौजूद रहे, इसलिए संभावना है कि मंत्रियों की संख्या इतनी बनी रहेगी।
इनकी संभावना 
महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी हो सकते हैं शामिल।
इसलिए बन सकते हैं ये 
वरिष्ठता के चलते नरेंद्र सिंह तोमर और जाति समीकरण के चलते थावरचंद गेहलोत की कुर्सी बनी रहेगी। महिला कोटे से सीधी से दूसरी बार जीती रीति पाठक को लेकर भी विचार चल रहा है।
 
		 Manthan News Just another WordPress site
Manthan News Just another WordPress site
				 
						
					 
						
					