Breaking News

आयकर छापे से जुड़ी जांच पर बोले CM Kamal Nath- जिनके नाम सामने आए, उन्हें नहीं जानता

भोपाल। अपने करीबियों पर पड़े आयकर छापों और पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ सामने आए हैं। आज किसानों के साथ हुई बैठक के बाद जब उनसे इस मसले से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि,” प्रदेश सरकार जल्द ही कई बड़े घोटालों के खुलासे करने जा रही है। ऐसे में इससे ध्यान भटकाने के लिए आयकर छापे की कार्रवाई की जानकारी को सार्वजनिक किया गया है। उन्होंने कहा कि छापे में जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उन्हें मैं नहीं जानता। इससे जुड़े दस्तावेज कैसे सार्वजनिक हुए, इसकी भी जांच होनी चाहिए।”
वहीं एक बार फिर उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पिछले रविवार को ही भोपाल में विधायक दल की बैठक हुई थी। जिसमें 120 विधायकों ने लिखित में सरकार को समर्थन देने की बात कही थी। ऐसे में अगर विपक्ष चाहता है तो वो फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गाजियाबाद में बेटे बकुलनाथ की जमीन आवंटन रद्द करने से जुड़े सवाल पर भी सफाई दी, उन्होंने कहा कि, “मौके पर कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है। उन्होंने दावा किया है कि गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कोई नोटिस जारी नहीं किया है। मौके पर जो भी निर्माण हुआ है, वो तीन दशक पुराना है। ऐसे में राजनीतिक द्वेष की वजह से इसे तूल दिया जा रहा है।”
ये है पूरा मामला
बता दें कि लोक सभा चुनाव के दौरान आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश में 281 करोड़ रुपये के हवाला रैकेट का भंडाफोड़ किया था। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग जल्द ही इस मामले में कमलनाथ के रिश्तेदारों व सहयोगियों को पेश होने के लिए नोटिस जारी करेगा। ये लोग भोपाल व छिंदवाड़ा में स्थित हैं। पिछले महीने दिल्ली और मध्य प्रदेश में आयकर विभाग ने 52 स्थानों पर छापे मारे थे। इसमें उनके नाम सामने आए थे। इस कार्रवाई की रिपोर्ट विभाग ने चुनाव आयोग को सौंप दी है।
सूत्रों के अनुसार पूर्व ओएसडी प्रवीण कक्कड़ व आर के मिगलानी सहित राज्य सरकार के आधा दर्जन अधिकारी, कांग्रेस नेताओं, कमलनाथ के सहयोगियों व करीबियों और को जांच के लिये तलब किया जा सकता है। सूत्रों ने बताया है कि छापेमारी के दौरान मिली डायरियों में प्रदेश के कई नेताओं के राज छुपे हैं। इनमें कई व्यक्तियों के नगदी लेन-देन का उल्‍लेख है। एक डायरी में 240 करोड़ रुपये के नगदी लेन-देन का ब्यौरा दर्ज है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों पर छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने 281 करोड़ रुपये के हवाला कांड का भंडाफोड़ किया था। विभाग ने पिछले महीने इस मामले में NCR में एक सोलर पावर ग्रुप पर भी छापेमारी करते हुए 1350 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी थी।

Check Also

भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार

🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …