Breaking News

सिंधिया बने अध्यक्ष, वोरा उपाध्यक्ष

मंथन न्यूज
विदिशा| एसएटीआई के प्रशासक एमजे कुरैशी ने चुनाव प्रक्रिया के बाद एमजेईएस के चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री मोतीलाल वोरा को उपाध्यक्ष और डा. लक्ष्मीकांत मरखेड़कर को निर्विरोध सेक्रेटरी निर्वाचित घोषित किया। इस चुनाव में बीओजी के 20 में से 10 सदस्य मौजूद थे। इनमें से पूर्व वित्तमंत्री राघवजी ने चुनाव प्रक्रिया पर आपत्ति लगाते हुए चुनाव का बहिष्कार कर दिया।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …