भोपाल।लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में छिंदवाड़ा एवं ग्वालियर के टिकट फाइनल कर दिए गए हैं। ग्वालियर से विवेक शेजवलकर को टिकट दिया गया है।
भाजपा की आज जारी लिस्ट में छिंदवाड़ा से नत्थन शाह को टिकट दिया गया है। इससे पहले भाजपा ने यहां से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मनमोहन शाह बट्टी को चुनाव लड़ाने का विचार किया था परंतु पार्टी के अंदर मनमोहन शाह बट्टी का भारी विरोध हुआ। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को प्रभारी बनाकर भेजा गया।
भाजपा की लिस्ट
भाजपा ने देवास से महेंद्र सोलंकी एवं ग्वालियर से विवेक शेजवलकर को टिकट दिया है। ग्वालियर सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सांसद हैं परंतु भारी विरोध के कारण वो इस सीट को छोड़कर चले गए हैं। भाजपा ने उन्हे मुरैना से प्रत्याशी घोषित किया है
Manthan News Just another WordPress site

