शिवपुरी, 26 मार्च 2019/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किए जाने हेतु विभिन्न स्तरों पर अनेकों गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में आज पोहरी तहसील के ग्राम गंगापुरा में बुर्जुग मतदाताओ को लोकसभा निर्वाचन 12 मई 2019 को मतदान के दौरान ईव्हीएम एवं वीवीपेट का कैसे करें उपयोग इसकी जानकारी दी गई।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के नेतृत्व में जहां मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक, मतदान का महत्व, ईव्हीएम एवं वीवीपेट से कैसे करें, मतदान की जानकारी, कलापथक दल के कलाकारों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं, आजीविका मिशन के महिला स्वसहायता समूहों, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं आदि द्वारा साइकिल रैली, महेंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, जनजागरूकता रैली, सेल्फी, बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान, शासकीय कार्यालयों, उचित मूल्य की दुकानों आदि सार्वजनिक स्थानों पर बैनर, होर्डिंग आदि गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है