Breaking News

सिरसौद पुलिस की बड़ी कार्रवाही भैसों से भरे ट्रक सहित 4 लोग गिरफ्तार

हितेश जैन पोहरी  –  पोहरी क्षेत्र के अंतर्गत सिरसौद थाने पर रात 1:30बजे मुखबिर की सटीक सूचना पर सिरसौद थाना प्रभारी सुरेश शर्मा द्वारा चेकिंग लगाई गई जिसमें एक डी सी एम ट्रक क्रमांक धनतेरस MP 07 GA4951 में पशुओं को क्रूरतापूर्वक शिवपुरी तरफ से ला रहे जब बाहन को चेक किया तो ट्रक में 16 भैस जिनके पेर क्रूरतापूर्वक बंधे हुए थे तथा पशु अनावश्यक पीड़ा में थे। चालक का नाम जाकिर पुत्र लियाकत शाह उम्र 24 बर्ष निवाशी झिरी तथा 3 सहयोगी रहीश पुत्र युशूफ खा, शमीर पुत्र पप्पू खा, आजाद पुत्र शकूर खा निवाशी तलैया मोहल्ला शिवपुरी का बताया। भैसो के संबन्ध में पूछा गया तो बताया गया कि सिरसौद से खरीद कर आगरा मंडी ले जा रहे थे।
आरोपियों का यह कृत्य धारा 11 पशुक्रूरता अधिनियम 1960 के तहत ट्रक एवं भैसो को जब्त कर आरोपियों को गिरप्तार किया गया है।
इस करवाई में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा प्रधान आरक्षक भुल्लन सिंह,सुनील,लोकेंद्र सोनू आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …