Breaking News

सरकार ने बिटकॉइन के भविष्य के बारे में लोगों की राय मांगी

सरकार ने डिजिटल मुद्रा बिटकॉइन को लेकर आम लोगों की राय मांगी है। सरकार ने बिटकॉइन को प्रतिबंधित, नियंत्रित या स्व-नियमन का विषय मानने को लेकर लोगों से प्रश्न किए हैं और प्रतिक्रिया मांगी है। सरकार ने इन सवालों पर लोगों की राय मांगी है जिससे आभासी मुद्रा बिटकॉइन को व्यवहार में लाने पर निर्णय लिया जा सके। 
डिजिटल मुद्रा के बारे में ‘my gov’ प्लेटफार्म पर सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। इस मंच की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2014 में की थी। पिछले कुछ समय से आभासी मुद्रा का चलन दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों के बीच चिंता का सबब बना हुआ है। रिजर्व बैंक ने भी बिटकॉइन समेत आभासी मुद्रा रखने वालों को आगाह किया है। 
वित्त मंत्रालय ने डिजिटल मुद्रा की भारत और दुनिया के अन्य देशों में स्थिति का जायजा लेने और इस प्रकार की मुद्रा से निपटने के लिये मार्च में अंतर-अनुशासनात्मक समिति गठित की है। ‘my gov’ प्लेटफार्म पर कुछ सवाल हैं, जिनमें पूछा गया है कि क्या आभासी मुद्रा को प्रतिबंधित किया जाए या फिर उसे नियमित किया जाए? इस बारे में भी सुझाव मांगे गए हैं कि आभासी मुद्रा को नियंत्रित और नियमित कैसे किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति ‘mygov.in’ पर जाकर 31 मई तक प्रतिक्रिया दे सकता है। 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …