Breaking News

जिला चिकित्सालय के मेटरनिटी वार्ड में चूहों की भरमार एक नवजात को चूहे ने काटा

मंथन न्यूज शिवपुरी – जिला चिकित्सालय शिवपुरी में चिकित्सकों की अकर्मण्यता और लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं  विगत दिवस इलाज के अभाव में एक महिला ने दम तोड़ दिया था  अभी यह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि आज एक नवजात बच्ची को चूहे द्वारा काटे जाने का मामला सामने आ गया  मेटरनिटी वार्ड में भर्ती प्रसूताओं का कहना है कि यहां चूहों की खासी भरमार है जो रात के समय तेजी से हमला बोलते हैं  ना सिर्फ यह चूहे यहां उछल कूद करते हैं बल्कि नवजातों पर हमला तक बोल देते हैं  इसी तरह के एक मामले में सुनीता नाम की प्रसूता की नवजात बच्ची को चूहे ने काट लिया और जब बच्चे को लेकर परिजन चिकित्सक के पास गए तो उन्होंने महज बीटाडीन ट्यूब खरीदकर लगाने के नाम पर किनारा कर लिया  घायल नवजात की दादी का कहना है कि नवजात को काटे जाने के बाद में ड्यूटी चिकित्सक के पास बच्ची को लेकर गई लेकिन उन्होंने एक पर्ची पर ट्यूब का नाम लिखकर दे दिया और कह दिया कि यह तुम बाजार से लाकर लगा लो
सुनीता ने बताया कि उसकी बच्ची को चूहे ने काटा है  बच्ची अब स्वस्थ है या नही उन्हें नही पता 
वहीँ अस्पताल प्रबन्धन का कहना है कि प्रसूता ने बताया है कि चूहे ने काटा है हालाँकि ऐसा दिख नही रहा है  फिर भी बच्ची को शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखा दिया है और इलाज किया जा रहा है
बाइट – डॉ एसएस गुर्जर (आरएमओ, जिला चिकित्सालय)

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …