भाषा, नई दिल्ली : नैशनल हेराल्ड मामले में बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जांच में सहयोग करना चाहिए। पार्टी ने सोनिया-राहुल से जुड़ी एक कंपनी के खिलाफ इनकम टैक्स कार्रवाई पर रोक लगाने से दिल्ली हाई कोर्ट के इनकार का स्वागत किया है। सीनियर बीजेपी नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोनिया और राहुल यदि जांच में आयकर अधिकारियों से सहयोग करें तो यह उनके हित में होगा। कांग्रेस नेताओं से जुड़ी कंपनी यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने हाई कोर्ट से संपर्क करके आयकर की कार्रवाई पर रोक लगाने और नैशनल हेराल्ड संपत्ति हथियाने के मामले में उसके खिलाफ जारी नोटिसों को निरस्त करने का निर्देश देने की मांग की थी। रविशंकर ने कहा कि कांग्रेस की ओर से संचालित समाचारपत्र नैशनल हेराल्ड, एक तरह से ‘परिवार चिंता’ बन गया था, ऐसा जवाहरलाल नेहरू के समय में कभी नहीं हुआ।
——-
यंग इंडिया एक गैर लाभकारी कंपनी : कांग्रेस
आईएएनएस, नई दिल्ली : कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले में आयकर विभाग के अधिकार क्षेत्र से संबंधित कुछ मुद्दे उठाए थे, लेकिन कोर्ट के निर्देश से ‘संतुष्ट’ होने के बाद उसने अपनी याचिका वापस ले ली। यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकांश शेयर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पास हैं। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘संयोगवश, यंग इंडियन एक ‘गैर लाभकारी’ कंपनी है, जो केवल ‘नैशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र का संचालन करती है, जो आजादी के आंदोलन का अंतिम अवशेष है, जिसने भारत की आजादी के संघर्ष में अपना योगदान दिया। कंपनी अधिनियम के हिसाब से कोई भी व्यक्ति इससे किसी भी तरीके से एक रुपये का भी लाभ या वेतन प्राप्त नहीं कर सकता।’
Manthan News Just another WordPress site