पोहरी में IPL सट्टे का खेल जोरो पर, प्रसाशन मोन
पुलिस की मिली भगत से चल रहा है पोहरीं क्षेत्र में आईपीएल सट्टे का कारोबार
हितेश जैन पोहरीं- पोहरी नगर में इन दिनों मानो क्षेत्र में आईपीएल सट्टे के कारोवार ने जोर पकड़ लिया है पोहरी नगर में ही बात की जाये तो खुल कर आईपीएल सट्टे का खेल पुलिस के सामने ही सटोरिये खेल रहे है पोहरी चौराहा, मैन बाजार, पुराना बाजार पर ही यदि नजर डाली जाए तो यहाँ पर थाने के कुछ ही दूरी पर खुल कर आईपीएल सट्टे का खेल खेला जा रहा है ऐसा नही है कि इसकी जानकारी पुलिस विभाग को न हो, पोहरीं नगर में यदि खुल कर सटोरिया आईपीएल सट्टे का खेल चल रहा है। तो इसका कुछ हिस्सा पोहरीं थाना में भी जाता होगा तभी तो आज तक पोहरी थाने में सटोरियों के विरोध कोई बड़ी कारवाही नही की गयी। जब की पोहरीं नगर का यह हाल है तो आस पास के ग्रामीण क्षेत्र तो भगवान भारोसे चल रहे होंगे
वॉक्स
1 के 80 का खेल भी जोरो पर गल्ली मोहल्ल में लगाया जा रहा है जमकर सट्टा
पोहरीं नगर में सट्टे ने अपने पैर पुरे क्षेत्र में पसार लिया है पोहरीं नगर के मैन बाजार, कटरा मोहल्ला,बैराड़ रोड,शिवपुरी रोड पर खुल कर सट्टे का खेल खेला जा रहा है यहाँ सब पुलिस की मिलीभगत से चलते पोहरीं क्षेत्र की गरीब जनता की मेहनत की कमाई को 1 के 80 का लालच दे कर सट्टे में लगाव देते है।
वॉक्स
शिकायत के बाद नही होती कार्रवाई
पोहरी क्षेत्र में सट्टे का खेल बड़े ही स्तर से क्षेत्र में चल रहा है रोज लाखो रुपए का सट्टा इस क्षेत्र से लगाया जाता है जबकि पोहरी क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के जन संबाद कार्यक्रम में खुल कर पोहरी की जनता ने सट्टे के बारे में बताया कि पोहरी क्षेत्र में गरीब जनता के मेहनत की कमाई सट्टा करवारियो ले जाते है पर जन संबाद में शिकायत के बाद पोहरी क्षेत्र में सट्टे का खेल और तेज हो गया।
इस खेल में जिले के अधिकारियो को भी भेंट इस करवारियो द्वारा दी जाती होगी तभी तो कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नही होता
वॉक्स
जनता की नवागत पुलिस अधीक्षक से आस
पोहरी क्षेत्र में गरीब जनता की मेहनत की कमाई 1 के 80 और आईपीएल सट्टे के चक्क्कर में सटोरिया जनता को लूट रही है और पूर्व में हुई शिकायत का कोई असर इन सट्टा किंग को नही हुआ अब पोहरीं की जनता को नवागत पुलिस अधीक्षक सुनील पाण्डे से शिकायत का मन बनाया है कि पोहरीं क्षेत्र से सट्टे के खेल को बंद करके गरीब जनता को लूटने से बचाये।
Manthan News Just another WordPress site