Breaking News

अधिकारियो की मिलीभगत से सरकार की तबादला नीती का बनाया मजाक

अधिकारियो की मिलीभगत से सरकार की तबादला नीती का बनाया मजाक
10 से 20 वर्षों से पदस्थ कर्मचारियों के नहीं बना रहे स्थानांतरण के प्रस्ताव

मंथन न्यूज हितेश जैन पोहरी । प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ष तबादले किए जाते हैं, इस बार भी सरकार द्वारा 01 जून से 30 जून तक स्थानांतरण किए जाएंगे, इसके लिए सरकार
ने नई तबादला नीती भी बना दी है जिसके तहत खराब परफोर्मेंस वाले अधिकारी-कर्मचारियों को हटाने को प्राथमिकता दी गई है परन्तु पोहरी के विभिन्न विभागों के विभागीय प्रमुखों द्वारा अपने संस्थानों में वर्षो से पदस्थ है रोज अपडाउन करने वाले, शासकीय कार्यो में घालमेल करने वाले, तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के स्थानांतरण प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ कार्यालयों को नहीं भेजे जाते जिससे पोहरी में शासन की तबादला नीति मजाक बनकर रह गई है। वर्षाे से पदस्थ कर्मचारी न केवल कामचोरी के तरीके खोजने
में निपुण हो गए हैं बल्कि जनता के कार्यों को अटकाने व परेशान करने में भी माहिर हो चुके हैं लेकिेन विभाग प्रमुखों द्वारा उनके स्थानांतरण किए जाने के संबंध में शासन को प्रस्ताव ही नहीं भेजे गए। राज्य शासन ने एक जून से तबादलों पर लगे प्रतिबंध को हटाकर नई तबादला नीति बनाई है, जिसके तहत प्रत्येक विभाग अपनी आवश्यकता के अनुसार तबादले कर सकेंगे। यहीं नहीं इस बार शासन ने तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के स्थानांतरण के अधिकार, विभागीय प्रमुखों को दिए हैं जों वर्षो से एक ही
जगह पदस्थ हैं और जिनकी खराब परफोर्मेंस है उनके तबादले किए जाएंगे परन्तु पोहरी में इस नीति का पालन कराने विभागीय प्रमुख गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।
कई विभागों के कर्मचारी शिवपुरी ग्वालियर मुरैना वादरवास श्योपुर तक से करते है अपडाउन
इन विभागों में वर्षो से नही हुए स्थानांतरण, कामकाज सुधारने स्थानांतरण जरूरी
1 जनपद पंचायत में वर्षो से एक ही पंचायतों में टिके हे कर्मचारी
2 कृषि उपज मंडी मे वर्षो से टिके हे कर्मचारी 
3  कृषि विभाग में ग्रामीण विस्तार अधिकारी 10-15 वर्ष से पदस्थ हैं,
4 स्कूल शिक्षा विभाग में कई वर्षों से एक ही जगह डटे वावू व स्कूल कर्मचारी
5  पशुपालन में कई वर्षों से टिके कर्मचारी
6 स्वास्थ्य विभाग में कई वर्षों से टिके कर्मचारी,
7 छात्रावासों में कई वर्षों से टिके कर्मचारी,
8 महाविद्यालय में सालो से टिके कर्मचारी,
9 राजस्व  विभाग में कई वर्षों से टिके कर्मचारी
10 सहकारी संस्थाओं में कई वर्षों से टिके कर्मचारी
11 वन विभाग में बर्षो से राज करते कर्मचारी
12 विद्युत विभाग में कई वर्षों से टिके है कर्मचारी
इन विभागों के कर्मचारी करीब
15 से 20 वर्षो से पदस्थ हैं। कुछ कर्मचारियों के विगत वर्ष स्थानांतरण किए
गए लेकिन उच्चस्तरीय पहुंच बनाकर केंसिल करा लाए। शासन की स्थानांतरण
नीति का पालन कराने के लिए विभागीय प्रमुखों को खुद हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है, ताकि विभागीय काम काज में सुधार आए।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …