मंथन न्यूज शिवपुरी क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया भडभूंजा थे शब्द पर आक्रमक हुए कांग्रेसीI Idc24न्यूज चैनल का लाइव टेलीकास्ट नर्मदा – चंवल जन कांरवा के मौके पर लाईव टेलीकास्ट के बीच कॉग्रेसी आक्रमक हो गये ! हुआ कुछ ऐसा था कि शिवपुरी के जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर लाईव टेलीकास्ट में कांग्रेस बीजेपी के बीच हुये तर्क कुतर्क के दौरान मेडीकल कॉलेज जो शिवपुरी कि राजनीति का अभिन्न हिस्सा बन चुका है जिसके दर्शन अब तक जनता को नहीं हुए उसी मेडिकल काॅलेज के नाम पर शायद राजनीति आगे भी जारी रहेगी मेडिकल काॅलेज कौन लाया ये श्रेय किसके खाते में जाएगा ये कहना मुश्किल है | कांग्रेसी कार्यकर्ता पानी, सीवर , प्रशासन की कार्यप्रणाली के नाम विपक्षी दल के लोग लामबंद होकर मुख्यमंत्री और मंत्री यशोधरा राजे की कठोर आलोचना पर उतारू थे | उनकी घेराबंदी को समझ कर भाजपा नेता ने आक्रामक रूप अख्तियार कर पलटवार कर दिया . ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक फैक्टरी भी शिवपुरी में नहीं लगवाई ! ibc 24 के लाइव टेलीकास्ट के दौरान बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धैर्यवर्धन शर्मा से जब मेडिकल काॅलेज के बारे में सबाल पुंछा गया तो उन्होंने कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया भारत सरकार के मंत्री थे या भडभूंजा ये सुनकर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आक्रोश में आ गये तथा आक्रामक मुद्रा में धैर्य वर्धन का विरोध करने लगे | धैर्य वर्धन शर्मा का कहना था शब्द गलत हो तो कांग्रेसी एफ आई आर करा दें बाद में मामला शांत हो गया और टेलीकास्ट बरावर चला | इन सब के बीच देखना दिलचस्प होगा कांग्रेसी कार्यकर्ता इतना ही विरोध दर्ज करायेगे या भडभूंजा शब्द को यही विराम देंगे ! इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर शिवपुरी की जमीन हथियाने ओर बेचने का आरोप लगा चुके हैं !
Manthan News Just another WordPress site