Breaking News

पोहरी में पहाड बाले बाबा का उर्स एवं कब्बाली कार्यक्रम 10 मई को

लखनऊ एवं भोपाल के कब्बाल मेहफिल को गुलजार करेंगें.    
मंथन न्यूज हितेश जैन पोहरी – पोहरी की पहाड वाले बाबा की दरगाह पर प्रतिवर्श की भांति इस वर्श भी उर्स एवं कब्बाली कार्यक्रम रखा गया है, हजरत सैयद जाफर अली षाह पहाड बाले बाबा का सालाना उर्स बुधवार के रोज होगा, जिसमें बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा कब्बाली कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। जानकारी देते हुए हाजी दिलदार षाह मुजाबिर दरगाह ने बताया कि 10 मई बुधवार के रोज फजर के बाद गुस्ला की रस्म, असर के बाद मेंहदी की रस्म, चादरपोषी, मीलाद शरीफ लंगर का खाना, इंशा के बाद महफिले शमां कब्बाली का कार्यक्रम होगा। उर्स एवं कब्बाली कार्यक्रम का आयोजन इकबाल टेंट हाउस द्वारा किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में पोहरी के विधायक प्रहलाद भारती शिरकत करेगें साथ ही रात 8 बजे से लखनऊ के नामी कब्बाल इकराम साबरी एवं ताजदार हुसैन कब्बाल अपनी कब्बालियों से महफिल को गुलजार करेगें। आयोजन कमेटी द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपनी की है कि वह कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों अपील करने वालों में रषीद शाह, शहजाद शाह, संतोश षर्मा, रफीक खान, मनोहर शर्मा, विनोद जैन, कल्लू गुप्ता, योगेन्द्र, अभिशेक, रोहित, आविद खान, आजाद शाह, सफीक, राजू शाह आदि शामिल हैं।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …