मंथन न्यूज छतरपुर। पिछड़ा वर्ग-अल्पसंख्यक कलयाण, घुमक्कड़-अर्धघुमक्कड़ विकास (स्वतंत्र प्रभार) एवं महिला बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने आज छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर, गोपालपुरा व कांटी में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद विभागीय अमले से तत्काल निदान करने के निर्देश दिये। वहीं रामनगर में स्वास्थ्य केन्द्र लगातार एक वर्ष से तैनातडॉक्टर व अमला के न आने की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तैनात पूरे अमले को सस्पेंड कर अवगत कराने एवं जांच करने के सख्त निर्देश दिये। यहां तैनात अमले द्वारा 3500 रुपए में एक युवक को साफ-सफाई के लिये तैनात किया गया है और लाखों रुपए का वेतन बिना ड्यूटी पर आये डॉक्टर व स्टाफ द्वारा पाया जा रहा है।
राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने रामनगर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और गांववालों की मुख्य मांग छतरपुर मार्ग से रामनगर तक के रोड की स्वीकृति की जानकारी दी। गांववालों ने तैनात हल्का पटवारी को हटाने की मांग की जिस पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल संबंधित पटवारी को हटाने के निर्देश दिये गये। गांववालों की मांग पर गांव में 2 हैण्डपंप व एक पानी की टंकी लगवाने की घोषणा की। इसके साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र में अमला तैनाती शीघ्र कराने का भरोसा दिया। वहीं गोपालपुरा में ग्रामीणों की मांग पर 2 हैण्डपंप व एक आंगनबाड़ी भवन बनवाने का आश्वासन दिया तथा कांटी ग्राम के लोगों की मांग पर रामजानकी मंदिर की बाउण्ड्रीवाल व सांस्कृतिक भवन 3 लाख से बनवाने की घोषणा की। इसके साथ ही एक आंगनबाड़ी भवन व माध्यमिक शाला की बाउण्ड्रीवाल बनवाने का आश्वासन दिया।
राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने गांववालों की समस्याएं सुनीं और मौके पर तैनात राजस्व, जनपद पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं विद्युत विभाग के अमले से तत्काल समाधान कराने के साथ ही गांववालों को आश्वास्त किया कि वह सेवक हैं और हमेशा सेवक की तरह आप सबकी समस्याओं के समाधान के लिये दिनरात प्रयासरत रहती हैं। राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने गांववालों से कहा कि वह केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार व प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें और अपने परिवार, गांव व विधानसभा क्षेत्र को विकासशील बनायें। सम्पर्क के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह यादव, ग्रामीण भाजपा मण्डल अध्यक्ष रघुनाथ शर्मा (सरपंच), जीतेन्द्र सिंह जित्तू, अशोक दुबे, पंकज रावत, सुन्दर रैकवार, बब्बू यादव, राजू यादव, इकबाल खान, मोहन यादव, रवि तिवारी बंधी, सुदर्शन यादव, कांटी सरपंच रन्जोर सिंह, संतोष कुमार शुक्ला, सतीश पाण्डेय, देवकी तिवारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Manthan News Just another WordPress site