मंथन न्यूज छतरपुर/ जिले में पटरी से उतर रही कानून व्यबस्था को दुरुस्त करने पुलिस कप्तान ललित शाक्यबार ने एसडीओपी एवं थाना प्रभारियो की बैठक ली, कण्ट्रोल रूम छतरपुर में मातहत पुलिस अफसरों को लंबित अपराधों, क्राइम कण्ट्रोल, जनसंबाद स्थापित करने जैसे कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए, यूपी की सीमा से सटे थानों एवं चोकियो के प्रभारियो को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने के लिए कहा, पुख्ता सुरक्षा इंतजामो के बीच कानून व्यबस्था का सख्ती से पालन कराने के लिए भी जिम्मेदारों को आदेश दिए, उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अपनी जिम्मेदारी खुद तय करें और अपराधों के त्वरित निराकरण में महती भूमिका निभाए/
*गंभीर अपराधों के खुलासे हेतु टीम गठित*
छतरपुर शहर के बहुचर्चित धन्नू सिंधी हत्याकांड, सुशील सोनी हत्याकांड, लवकुशनगर के सौरव गुप्ता की मौत, बक्सवाहा की मासूम बच्ची अपहरणकांड सहित अन्य गंभीर आपराधिक बारदातो के खुलासे के लिए टीम गठित की गयी है, सीएसपी, एसडीओपी के नेत्त्रव में गठित टीमें अपराधों का पर्दाफास करेंगी।
Manthan News Just another WordPress site