Breaking News

विदेशों में रह रहे भारतीयों की रक्षा करेंगे: अमरिंदर के ट्वीट पर सुषमा का जवाब

नई दिल्ली.   सुषमा स्वराज ने कहा है कि सरकार विदेशों में रह रहे सिखों समेत सभी भारतीय नागरिकों की मदद करेगी और उनकी रक्षा भी करेगी। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के ट्वीट पर सुषमा ने उन्हें इस बात का भरोसा दिलाया है। जगजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी…
– न्यूज एजेंसी के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर ने रविवार को सुषमा को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था। कैप्टन ने लिखा था, “यूएस में एक और सिख यूथ संदिग्ध हेट क्राइम का शिकार हो गया, विदेशों में रहने वाले सिखों की रक्षा के लिए आपकी मदद चाहिए।”
– कैप्टन ने पंजाब के नडाला निवासी 32 साल के जगजीत सिंह की कैलिफोर्निया में हत्या की खबर को लेकर ये पोस्ट की थी। 
 
सुषमा ने भी किया ट्वीट
– फॉरेन मिनिस्टर सुषमा ने कैप्टन के ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया है। सुषमा ने रविवार को लिखा, “मैंने यूएस में भारतीय एम्बेसडर नवतेज सरना से बात की है। हम विदेशों में रह रहे सभी भारतीयों की मदद और उनकी रक्षा करने के लिए कमिटेड हैं।”
 
क्या है मामला?
– पंजाब के नडाला गांव के रहने वाले जगजीत सिंह की कैलिफोर्निया के मॉडेस्टो शहर में शुक्रवार को एक किराने की दुकान के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। जगजीत के परिवार ने इसे हेट क्राइम की घटना बताया है। जगजीत डेढ़ साल से वहां स्टोर चला रहे थे।    
– उनके रिश्तेदार कनवरजीत सिंह का कहना है, “एक अमेरिकी शख्स ने उनसे सिगरेट का पैकेट मांगा, इस पर जगजीत ने उससे आईडी प्रूफ मांगा। नाबालिगों को नशे से दूर रखने के लिए यूएस में आईडी प्रूफ देखने का रूल है। इसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई, बाद में रात में जगजीत पर चाकू से हमला किया गया। हॉस्पिटल में करीब 9 घंटे बाद जगजीत की मौत हो गई।” 
 
अमेरिका में हेट क्राइम के शिकार अन्य भारतीय
– इसी साल 22 फरवरी को कंसास में भारतीय मूल के इंजीनियर श्रीनिवासन कुचिबोथला की हत्या कर दी गई थी। 
– 2 मार्च को साउथ कैरोलिना के लैंकेस्टर में भारतीय मूल के हरनिश पटेल की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
– 23 मार्च को न्यूजर्सी में 38 साल की शशिकला नर्रा और उनके 6 साल के बेटे अनीश नर्रा की उनके अपार्टमेंट में बॉडी मिली थी। उन्हें किसी ने गला रेतकर मारा था।
– अप्रैल में अमेरिकी स्टेट टेनेन्सी के एक होटल के बाहर दो गुटों में हुई फायरिंग में 56 साल के भारतीय खांडू पटेल की मौत हो गई थी। खांडू पटेल अमेरिका बेस्ट वैल्यु इन एंड सुइट्स होटल में हाउसकीपर थे।
– मिशिगन में 6 अप्रैल को इंडियन-अमेरिकन डॉक्टर राकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राकेश हेनरी फोर्ड हॉस्पिटल में यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में काम करते थे। 
– मई में ही अमेरिका के सैन जोस मे सिलिकॉन वैली में काम करने वाले नरेन प्रभु और उनकी पत्नी की घर में ही हत्या कर दी गई। 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …