Breaking News

दुनिया की सबसे साफ सिटी से कितना अलग है इंदौर,

मंथन न्यूज नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने 2017 के लिए देश के साफ शहरों की नई लिस्ट जारी कर दी है। इस बार इंदौर को देश का सबसे साफ शहर चुना गया है। पिछले साल पहले नंबर पर रहने वाला मैसूर इस साल पांचवें नंबर पर आ गया है। भारत सरकार की तरह दुनिया भर की कई एजेंसीज भी हर साल  दुनिया भर के टॉप साफ सुथर शहरों की लिस्ट जारी करती हैं।
कई सालों ने इस एजेंसियों की लिस्‍ट में दुनिया के सबसे साफ शहर का खिताब कनाडा के कैलगरी शहर को मिलता रहा है। हालांकि एक दो बार ओस्‍लो और मेलबर्न शहर भी कैलगरी को टक्‍कर देते दिखे हैं, लेकिन ज्‍यादातर बार कैलगरी ही टॉप में निकला है।
आइए ऐसे मौके पर जानते हैं कि दुनिया के सबसे साफ शहर कैलगरी से आखिर देश का सबसे साफ शहर कितना अलग है।इस अंतर को हम तस्‍वीरों के जरिए जानने की कोशिश करेंगे। जानेंगे कि दोनों शहरों के रेलवे स्‍टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक और हास्पिटल से लेकर सड़क तक कितने अलग दिखते हैं। 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …