मंथन न्युज बूथ स्तर पर में बदलाव की तैयारी
एसीबी चीफ को महत्वपूर्ण दस्तावेज सौंपना चाहते हैं कपिल मिश्रा
मंत्री पद से हटाए जाने के बाद कपिल मिश्रा ने केजरीवाल और उनकी टीम पर करारा हमला किया
मंत्रीपद से हटाए जाने के बाद कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम पर करारा हमला किया है। कपिल मिश्रा ने साफ तौर पर कहा है कि दिल्ली मंत्रिमंडल का एकमात्र मंत्री रहा, जो भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त रहा। मेरे खिलाफ सीबीआई जांच नहीं हुई। मिश्रा ने यह भी कहा है कि किसी बेटी रिश्तेदार को पद नहीं दिया, बल्कि शीला सरकार का भ्रष्टाचार खोला।
कपिल मिश्रा के इस ट्वीट में कई सारे राज बयां कर रहे हैं। इन दिनों कपिल मिश्रा को छोड़कर लगभग केजरीवाल सरकार के सभी मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोपों के छींटे पड़े हैं और जांच हो रही है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आरोपों का जवाब देते हुए कपिल मिश्रा ने कहा है कि महज दो साल के अंदर मैंने 300 से ज्यादा कच्ची कॉलोनियों में पानी की लाइन बिछवाई और टैंकर माफिया पर लगाम लगाई।
अलकासहित कई विधायकों को कमेटियों से निकाला: शुक्रवारको अलका लांबा सहित कई विधायकों को अनेक कमेटियों से निकाल दिया गया, जबकि पार्टी से निलंबन के बावजूद ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान को कई कमेटियों में शामिल कर लिया गया। उन्हें एक कमेटी का अध्यक्ष भी बनाया गया।
टैंकरघोटाला पर बोलने की सजा! कपिलमिश्रा के एक समर्थक ने ट्वीट किया कि क्या टैंकर घोटाला पर बोलते रहने की सजा कपिल मिश्रा को मिली है? कल के खुलासे से पहले क्यों नहीं हटाया? क्यों दबाया जा रहा है टैंकर घोटाला?
गौतम कैलाश को मंत्री बनाकर जाट-दलितों को साधने की कोशिश
केजरीवालसरकार ने राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलौत को मंत्री बनाकर जाट दलिताें को साधने की कोशिश की है। सीडी कांड के बाद संदीप कुमार को मंत्री पद से हटाने के बाद पद खाली था। इससे पहले पूर्वांचलियों को संतुष्ट करने के लिए पार्टी गोपाल रॉय को दिल्ली प्रदेश का संयोजक बना चुकी है। गहलौत को जल, पर्यटन, भाषा विभाग दिए जा सकते हैं जो कपिल के पास थे। वहीं, केजरीवाल के करीबी गौतम को वे सभी विभाग मिलेंगे जो संदीप के पास थे। वे पार्टी की लीगल विंग के मुखिया और दिल्ली यूनिट के उपाध्यक्ष भी हैं। उन्हें विधि विभाग भी दिया जा सकता है जो टैंकर घोटाले की बात उठाने पर कपिल से छीने गए थे। फिलहाल यह विभाग मनीष सिसोदिया के पास है।
^पिछली बार टैंकर घाेटाले की बात की तो कानून मंत्रालय छीन लिया था। अब बात की कपिल को मंत्री पद से बर्खास्त किया। घोटाले के तार केजरीवाल? -हरीश खुराना, प्रवक्ता प्रदेश भाजपा
^तोकपिल मिश्रा जो कल खुलासा करने वाले हैं उससे घबरा गए केजरीवाल साहब। तो मिश्रा को केजरीवाल के ईवीएम मुद्दे पर साथ नहीं देने की सजा मिल गई है। -तेजेंद्र पाल बग्गा, प्रवक्ता, प्रदेश भाजपा
Manthan News Just another WordPress site