Breaking News

पोहरी में कल निकलेगी भगवान परशुराम की विशाल शोभायात्रा

मन्थन न्यूज – कलशयात्रा एवं 501 दीपक से होगी महाआरती
हितेश जैन पोहरी- पोहरी में आगामी 7 मई को भगवान परशुुराम जी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन ब्राह्मण समाज पोहरी द्वारा किया जा रहा है जिसमें भगवान की शोभायात्रा, कलशयात्रा एवं महाआरती का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों के संबध में पोहरी के युवा तन मन से मेहनत करने में लगे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार समस्त ब्राह्मण समाज पोहरी के द्वारा 7 मई रविवार के दिन अड्डावाले हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली जा रही है जो कि मुख्यबाजार, ब्लाॅक काॅलोनी, चैराहा होते हुए आदर्ष विद्यालय परिशर में पहुंचेगी जहां 501 दीप प्रज्वलित कर भगवान परशुुराम जी की महाआरती की जायेगी, शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह कई अन्य समाजों के द्वारा भी स्वागत किया जा रहा है जिसके लिये तैंयारियों को आखिरी स्वरूप दिया जा रहा है, महाआरती के आयोजन के बाद भगवान परशुराम जी के भण्डारे का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें सभी माताओं बहनों एवं बंधुओं को भेजनप्रसादी का वितरण किया जायेगा। समास्त ब्राह्मण समाज पोहरी सभी बंधुओं से कार्यक्रम में पधारने की अपील करता है, ज्यादा से ज्यादा संख्या में माता, बहन एवं विप्रजन पधारने की कृपा करें।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …