मन्थन न्यूज जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए शनिवार को कहा कि केवल मोदी ही घाटी में जारी संकट की स्थिति का समाधान कर सकते हैं।
मुफ्ती ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा मुझे इस बात का पता है कि इस वक्तव्य को लेकर मेरी आलोचना होगी लेकिन यह सच्चाई है कि केवल मोदी ही कश्मीर संकट का समाधान कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी के पास भारी बहुमत है और राष्ट्र कश्मीर के संबंध में उनके निर्णय का समर्थन करेगा।
गौरतलब है कि दिसम्बर 2015 में मोदी अफगानिस्तान से लौटते समय लाहौर गए थे। इस संबंध में मुफ्ती ने कहा कि मोदी का लाहौर दौरा उनकी इच्छाशक्ति को दर्शाता है।
उन्होंने केन्द्र में रही पिछली सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य के लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा है। पिछली केन्द्र सरकारों की ओर से घाटी में जारी संकट का समाधान करने के लिए कोई खास प्रयास नहीं किया गया जिसके कारण 2008 और 2010 में राज्य की स्थिति बिगड़ गई थी।
मुफ्ती ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के कार्यकाल में संघर्ष विराम, सीमा पार बस सेवा और अलगाववादियों से बातचीत जैसे विषयों के संबंध में किए गए कार्यों को राज्य सरकार आगे नहीं बढ़ा सकीं। मुफ्ती ने कश्मीर समस्या को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों पर चलने की बात कही।
Manthan News Just another WordPress site