मंथन न्यूज़ दतिया जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया शहर में जल संरक्षण अभियान में हिस्सा लिया। ग्रीष्म काल में पानी की बढ़ती जरूरत को देखते हुए सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत उपयोग के बगैर टोंटी के नल ठीक करने का काम भी इस दौरान किया गया।
मंत्री डॉ. मिश्र ने दतिया में विभिन्न स्थान पर जाकर नलों से बहते पानी को रोकने के लिए जागरूक रहने का संदेश दिया और इस कार्य में जन-सहयोग भी जुटाया। उन्होंने कहा कि पानी अनमोल है, इसकी बर्बादी रोकना आवश्यक है। इसके लिए आम जनता को जागरूक रहना होगा। जनसंपर्क मंत्री ने कुछ स्थानों पर नल की टोटियाँ भी वितरित की ताकि व्यर्थ बह रहे जल को रोका जा सके। उन्होंने खुद नल से बहते पानी को रोकने के लिए टोंटी कसकर इस काम की शुरूआत की। डॉ.मिश्रा के साथ पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक, नगर पालिका के अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सेना, श्री विक्रम सिंह बुंदेला, और अन्य जन-प्रतिनिधि थे।
Manthan News Just another WordPress site