Breaking News

अनंतनाग उपचुनाव फिर टला, EC ने कहा- सही नहीं हैं घाटी के हालात

मन्थन न्यूज़ दिल्ली -जम्मू-कश्मीर में ताजा स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने 25 मई को होने वाले अनंतनाग लोकसभा उपचुनाव को रद्द कर दिया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि अभी घाटी में चुनाव के लिए हालात सही नहीं हैं. आपको बता दें कि इससे पहले 12 अप्रैल को अनंतनाग को चुनाव होने थे, लेकिन हिंसा के बाद उन्हें टाल दिया गया था. इसके अलावा बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों में कमी के चलते भी इस चुनाव को रद्द किया गया है.चुनाव आयोग जल्द ही नई तारीख का ऐलान करेगा.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में अनंतनाग लोकसभा सीटउपचुनाव के लिए तैनाती हेतु चुनाव आयोग ने केंद्र से अर्धसैनिक बल के 74,000 जवान मांगे थे, जो एक बहुत बड़ी संख्या थी. चुनाव आयोग ने गृह मंत्रालय को इस बात से अवगत कराया है कि अर्धसैनिक बल की 740 कंपनियां 12 मई तक उसके अधिकार में दी जाएं. गौरतलब है कि एक कंपनी में करीब 100 अद्धसैनिक कर्मी होते हैं.
लगातार बिगड़ रहे घाटी के हालात
गौरतलब है कि घाटी में लगातार हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. सोमवार को ही कश्मीर में एक बैंक की वैन पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 6 पुलिसकर्मी और 1 बैंककर्मी की मौत हो गई थी. वहीं सोमवार को ही बॉर्डर पर गोलीबारी के दौरान भारत के दो जवान शहीद हुए थे.
श्रीनगर चुनाव में हुई थी हिंसा
आपको बता दें कि श्रीनगर में 9 अप्रैल को भीषण हिंसा के बीच मतदान हुआ था जबकि अनंतनाग में 12 अप्रैल को होने वाला मतदान 25 मई के लिए टाल दिया गया था. श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में वोटिंग के दौरान बडगाम और श्रीनगर के दूसरे इलाकों में हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा इसमें कुछ निर्वाचन अधिकारियों सहित 36 लोग घायल भी हुए थे. इस हिंसा के कारण यहां महज 6.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो तीन दशक में राज्य का सबसे कम मतदान था.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …