पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दिल्ली –जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आज पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया और फायरिंग की आड़ में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग टीम के दो जवानों की हत्या कर उनके शवों के साथ बर्बरता की. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की घृणित कार्रवाई बताया है. भारतीय सेना ने कहा कि इसका माकूल जवाब देंगे. इसमें बीएसएफ के हेड कांस्टेबल और सेना का एक JOC शहीद हो गया है. उधर, जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर राजनाथ सिंह ने दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग बुलाई. पिछले काफी समय से पाकिस्तान लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है.भारतीय सेना ने बयान जारी किया
कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाक सेना ने बिना उकसावे के रॉकेट और मोर्टार फ़ायरिंग शुरू कर दी. तत्काल बॉर्डर एक्शन टीम दो चौकियों के बीच गश्त पर निकल पड़ी. पाक सेना द्वारा गश्त पर निकले हमारे दो सैनिकों के शव क्षत-विक्षत कर दिए गए. पाक सेना की ऐसी घृणित कार्रवाई का माकूल जवाब दिया जाएगा.
उत्तरी कमान, भारतीय सेना
पाकिस्तानी सेना प्रमुख का विवादित बयान
उल्लेखनीय है कि कश्मीर पर पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीरियों की सियासी लड़ाई में मदद जारी रखेंगे. पाक सेना प्रमुख ने लाइन ऑफ कंट्रोल के दौरे के वक्त ये बात कही. इस दौरान उन्होंने भारत पर सीज़फ़ायर तोड़ने का आरोप लगाया और अपने सैनिकों को हर हालत का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा. पाकिस्तान खुले तौर पर कश्मीर में आतंकियों को हथियार, फंड और घुसपैठ में मदद करता आया है, लेकिन समय समय पर ऐसे बयान देता रहता है.
हाफिज सईद की नजरबंदी 90 दिन बढ़ी
वहीं मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफ़िज़ सईद की नज़रबंदी को 90 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. पाकिस्तान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय दबाव की वजह से हाफ़िज़ सईद को नज़रबंद किया था.
उसकी नज़रबंदी रविवार रात ख़त्म होने वाली थी लेकिन उसके पहले ही नज़रबंदी की समय सीमा बढ़ा दी गई. 30 जनवरी से हाफ़िज़ सईद को लाहौर में नज़रबंद किया गया है. मीडिया के मुताबिक- ट्रंप सरकार के दबाव की वजह से हाफ़िज़ को नज़रबंद किया गया था.
Manthan News Just another WordPress site