Breaking News

भाजपा शिवपुरीकी जिला कार्यसमिति बैठक 2 मई को ।

मन्थन न्यूज़ शिवपुरी –
भाजपा की जिला बैठक 2 मई   को  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व् शिवपुरी भाजपा जिला प्रभारी श्री अवधेश सिंह कुशवाह जी,संभागीय संगठन मंत्री श्री शैलेंद्र बरुआ जी  के आतिथ्य व् भाजपा जिला अध्यछ  श्री सुशील रघुवंशी जी की अध्यच्छता में भाजपा कार्यालय कोठी नं 1 पर दोप 12बजे से रखी गयी है ।
इस जिला बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ,निगम मंडलो के अध्यछ,उपाध्यच्छ,स्थाई आमंत्रित,विशेष आमंत्रित सदस्य, ,विधायक,पूर्व विधायक , जिला  पदाधिकारी,जिला कार्यसमिति सदस्य,मंडल अध्यछ महामंत्री ,मोर्चो के जिला अध्यछ महामंत्री,भाजपा मंडल प्रभारी ,पं दीनदयाल शताव्दी वर्ष के जिला संयोजक,व् प्रकल्पों के जिला प्रभारी अपेछित रहेंगे ।
इस जिला बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में लिए गए निर्णय व् कार्यक्रमो को मतदान केंद्रों तक पहुचाने हेतु रूपरेखा  बनाने के लिए जिला बैठक का आयोजन किया जा रहा है ।
सभी अपेछित कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि समय पर अपनी उपस्तिथि सुनिश्चित करे ।
-भाजपा जिला शिवपुरी

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …