Breaking News

पोहरीं में भाजपा नेत्री के हुआ प्रभारी मंत्री का जोरदार स्वागत

मंथन न्यूज़ हितेश जैन पोहरी  पोहरीं के ग्राम बिलौआ में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की ग्राम संसद कार्यक्रम में सम्मलित हुए शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह बिलौआ ग्राम में सभा को सम्बोधित करने के बाद पोहरीं नगर में नगर आगमन पर पोहरीं भाजपा नेत्री श्री मंती प्रतिभा जैन के घर पर प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह का जोरदार स्वागत किया गया घर पर पोहरीं विधायक प्रहलाद भारती, तुलाराम यादव,विनोद जैन,महावीर जैन,श्री मति रेखा बंसल,मयूर जैन ने मंत्री जी का स्वगत किया
बॉक्स
पानी समस्या को लेकर सरकुला नदी पर डेम निर्माण के लिए कृष्णगंज सरपंच द्वारा दिया आवेदन पत्र
मंत्री बोले इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी और जल्द से जल्द पोहरी नगर में व्याप्त पानी की समस्या का निबारण किया जाएगा।
बही कृष्णगंज सरपंच रामकली सिठेले सहित नगर बाशियो ने एकत्रित होकर प्रभारी मंत्री को आवेदन दिया जिसमें डेम निर्माण को लेकर आग्रह किया कि जल्द ही डेम निर्माण की स्वीकृति दिलाये जिससे पोहरी में पेयजल की गंभीर समस्या से निजात मिल सके।
इस अबसर पर कलेक्टर ओपी श्रीवस्तब एस पी सुनील कुमार पांडेय,एस डी एम अंकित अष्ठाना,एस डी ओपी पोहरी अशोक घनघोरिया,जनपद सीईओ अशोक कुमार शर्मा,परियोजना अधिकारी पूजा स्वर्णकार,एस डी ओ यादवेंद्र शर्मा,तहसीलदार शिवदत्त कटारे,मंडल अध्यक्ष हरनारायण कुशवाह,जिला मंत्री भाजपा पृथ्वीराज सिंह जादोंन,लक्ष्मीनारायण खटीक,सहित सभी बिभागीय कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद थे।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …