मंथन न्यूज हितेश जैन पोहरी । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही कोई भी नई आबकारी कि दुकान न खोलने कि घोषणा कर चुके हो उन्ही के मातहतो के दवरा उन्ही कि घोषणा कि धज्जियां उड़ाई जा रही है बैसे तो पोहरी अंचल मैं कहने को तो आबकारी कि केवल एक ही दुकान है लेकिन पोहरी अंचल मैं आने वाली 88 ग्राम पंचायतो मै ऐसा कोई गाँव नहीं होगा जंहा पीने का पानी मिले न मिले लेकिन बिना लायसेंस कि शराब दुकानो पर आपको मदिरा अवश्य मिल जायेगी।
इन अवैध दुकानों का ही नतीजा है की शयद ही प्रदेश का ऐसा कोई जिला और तहसील हो जंहा शराब की दुकानों का विरोध न हुआ हो अगर आबकारी नियम की बात करें तो केवल दुकान वही खुल सकती है जंहा का लायसेंस है और वही दुकान चला सकता है जिसके नाम लायसेंस जारी किया गया है लेकिन अवकारी बालो की मिलीभगत के चलते न केवल दुकान खोलने मैं नियमो की अनदेखी की जाती है बल्कि ठेकेदार को कही भी ख़राब बेचैने की खुली छूट दी जाती है न तो इनके दुकान खोलते समय कन्या विद्यालय , कॉलेज, आगनबाड़ी, मंदिर जैसे स्थानों को देखा जाता है और न ही आबकारी वाले चैक करते है कि दुकान कहां खोली जा रही है
अंचल मै नियमो को ताक पर रखकर अवैध शराब कि बिक्री धल्लड़े से हो रही हैं वह भी प्रशासन के नाक के नीचे ,ग्रामीण क्षेत्रो मै तो कई जगह परचून कि दुकानो पर शराब बेचीं जा रही है शराब कि इस तरह खुलेआम हो रही बिक्री से जँहा सामाजिक वर्ग प्रभाबित हो रहा है वही देश के भविष्य कहे जाने बाले नौनिहालों पर इसका बुरा असर पङ रहा है शराब के कारण परिबार मैं दिन रात कलह कि स्थिति बनी रहती है वही पैसे कि किल्लत से जिल्लत कि जिंदगी गुजरना पड़ती है भाबी पीढ़ी को सवारने कि बात सपने मैं भी नहीं सोची जा सकती क्योकि सपने को साकार करने बाला ही खुद ही नशे मैं मदहोश रहता है
कहने को तो अवैध रूप से शराब कि बिक्री रोकने के लिए स्थानीय पुलिश के अलावा आबकारी पुलिश भी है लेकिन चंद स्वार्थ के खातिर ही कानून दवरा अपनी आँखों पर पट्टी बांध कर समाज मैं उस जहर को खुलेआम बेचने कि अनुमति प्रदान कर दी जाती है
सूत्र बताते है कि पोहरी अंचल मैं 88 ग्राम पंचायत है तीस ग्राम पंचायत के साठ गांव मै 400 से 500 पेटी शराब की अवैध बिक्री होती है गाँवो मै (कमीशन से ) शराब बेचने बालो को शराब ठेकेदार दवरा एक डायरी बनाई जाती है उसे देखकर न तो आबकारी बाले उसे पकड़ते और न ही पुलिस। वाही प्रशासन कई बार इन ठेकेदारो के इसारो पर काम करता दिखाई देता है मनो जो कच्ची दारु बैच वह कानून तोड़ रहे है और जो यह लोग बिचवा रहे वह कानून के दायरे मै हो ?
ठेकेदार ने गांव गांव में खोली कमिशन पर शराब की दुकानें
ग्रामीणों द्वारा सिकायत करने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही
पोहरी थाना क्षेत्र की भटनावर चैकी अंतर्गत आने वाली शराब दुकानों भटनावर, झिरी, खटका एवं ऐंचबाडा क्षेत्र की दुकानों पर लायसेंसी नरेष शिवहरे के नाम से शराब का ठेका हैै परंतु ठेकेदार द्वारा आबकारी विभाग एवं स्थानीय पुलिस दुल्हारा, बरबय, बीलबराकला, अतवेई, आंकुर्सी, भौराना, बगवासा, कनाखेडी, अल्लापुरा, रायपुर, नेहरखेडी, मेहरा, रामपुरा, डांगवर्वे, अहेरा, चक्क आदि गांवों में कमीशन पर शराब ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। शराब के ठेकेदार द्वारा गांव के गरीब लोगों को कमीशन का लालच देकर अवैधरूप से शराब एवं बीयर की सप्लाई की जा रही है, जिससे गांव में शराबी माहौल खराब कर रहें हैं कई बार स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में भी सिकायतें जनसुनवाई तक में की गई परंतु आबकारी विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों से मिलीभगत के चलते ठेकेदार पर काई भी कार्यवाही नहीं की जाती जिससे शराब का अवैध कारोबार धडल्ले अनवरत जारी रहता है। विभाग कोई कार्यवाही करता है या नहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यदि शराब का विक्रय बंद नहीं किया गया तो हमें मजबूरी में कानून अपने हाथ में लेना पडेगा तथा शराब ठेकेदार के खिलाफ आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे, शिकायत करने वालों में प्रकाश जाटव, सीताराम धाकड, जुगले जाटव, अजय, भानू, चन्दु आदि सामिल हैं।
वॉक्स
देशी शराब की दुकान पर बेची जा रही ठंडी बीयर
देशी शराब की दुकानों के समूह भटनावर, झिरी, खटका एवं ऐंचबाडा के शराब ठेकेदार द्वारा सासन के नियमो का उलघ्घन करते हुए इन दुकानों से अवैध रूप से बीयर की बिक्री भी कराई जा रही है, जबकि इन दुकानों से केवल मदिरा विक्रय का अनुज्ञापत्र ठेकेदार को आबकारी विभाग से प्रदान किया गया है परंतु ठेकेदार पुलिस एवं आबकारी विभाग की मिली भगत से खुलेआम सासन के निर्धारित नियमों की धज्जियां उडा रहा है।
वॉक्स
ठेकेदार की मिलीभगत से होटलो पर भी बिक रही है देशी शराब और ठंडी बियर
पोहरी क्षेत्र के आने अधिकतर सभी होटलों पर अवैध शराब की बिक्री ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री कराई जा रही है। शराब के ठेकेदार द्वारा गांव के गरीब लोगों को कमीशन का लालच देकर अवैध रूप से होटलो पर शराब एवं बीयर की सप्लाई की जा रही है, कई बार स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में भी सिकायतें जनसुनवाई तक में की गई परंतु आबकारी विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों से मिलीभगत के चलते ठेकेदार पर काई भी कार्यवाही नहीं की जाती जिससे शराब का अवैध कारोबार धडल्ले अनवरत जारी रहता है। विभाग कोई कार्यवाही करता है या नहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यदि शराब का विक्रय बंद नहीं किया गया तो हमें मजबूरी में कानून अपने हाथ में लेना पडेगा तथा शराब ठेकेदार के खिलाफ आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे
इनका कहना है –
क्षेत्र में यदि कहीं पर गांव में अवैधरूप से शराब का विक्रय ठेकेदार द्वारा कराया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी, आज ही हमारी टीम गांव में जाकर कार्यवाही करेगी।
राजेन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी पोहरी
Manthan News Just another WordPress site