lok sabha election 2019: तय हो गए इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम, ऐसी है लिस्ट
मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के चयन का तेज गति से चल रहा है। सोमवार को दिल्ली में हुई कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से करीब 20 सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं। उम्मीद है कि तीन दिनों के भीतर यह लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
DELHI में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास पर हुई इस बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत प्रदेश प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया आदि शामिल हुए।
दस सीटों पर बनी सहमति
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में मध्यप्रदेश की 10 सीटों पर सहमति बनी हैं। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में एक बार और बैठक होगी, जिस पर इन्हें अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
यह नाम तय
सूत्रों के मुताबिक जिन नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, उनके नाम तय माने जा रहे हैं। इनमें मुरैना से रामनिवास रावत, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, रतलाम से कांतिलाल भूरिया, धार से गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, खंडवा से अरुण यादव, बैतूल से अजय शाह, दमोह से रामकृष्ण कुसमरिया, सतना से अजय सिंह और सीधे से राजेंद्र सिंह के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं।
इन नामों पर असमंजस्य
मध्यप्रदेश की मंदसौर सीट पर मीनाक्षी नटराजन के लिए सर्वे रिपोर्ट में चुनाव आसान नहीं पाया गया है। इसी तरह भिंड में महेंद्र बौद्ध के प्रत्याशी बनाए जाने के सिंगल नाम पर मामला अटक गया है। मंत्री डा. गोविंद सिंह ने पार्टी के बाहर के एक नेता को लाकर चुनाव में उतारने का विकल्प देकर मामला अटका दिया है।
भोपाल सीट पर टेंशन
भोपाल सीट से भी कांग्रेस को उम्मीदवार तय करने में काफी दिग्गतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि यह सीट 30 सालों से भी अधिक समय से भाजपा के कब्जे में है। इससे पहले इस सीट से कई कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं, जबकि कांग्रेस नेता एवं कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा को भी इस सीट से आजमाया जा सकता है। हालांकि पिछले चुनाव में मोदी लहर के कारण वे हार गए थे और आलोक संजर यहां से सांसद बन गए थे।